शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय महादेवडांड बगीचा में शाला प्रवेश उत्सव…

बग़ीचा✍️ जितेन्द्र गुप्ता

शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय महादेवडांड बगीचा में शाला प्रवेश उत्सव

विकासखंड बगीचा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेव डांड में नवमी व कक्षा ग्यारहवीं के नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को पुष्प गुच्छ दे कर, चंदन तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर एवं पाठ्य पुस्तक वितरण कर विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया ,जिसमें क्षेत्र के दीपक नागेश बीडीसी,श्रीमती चुनमून गुप्ता शालेय शिक्षा समिति के सदस्य.गण एवं पालको विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं को दो कुल की धरोहर कहते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ बालिका शिक्षा पर जोर दीया मुख्य अतिथि के रूप में दीपक नागेश ने विद्यालय के भूतपूर्व छात्र होने के अनुभव को अपने गुरुजनों के आशीर्वाद स्नेह प्यार को विचार व्यक्त करते हुए नव प्रवेशित को पढ़ाई पर विशेष ध्यान माता-पिता गुरुजनों के आज्ञा का पालन पर जोर दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती एस खलखो ने अनुशासन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर प्रकाश डाले। अंत में विद्यालय के अपने विषय पर 100% परीक्षा परिणाम देने वाले उत्कृष्ट शिक्षक अजय कुमार भगत वाणिज्य आशीष गुप्ता गणित राजवाड़े कृषि ,कुश चंद्रा ऑटोमोबाइल को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी बच्चों ,पालको, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के लिए स्वल्पाहार ढिया गया कार्यक्रम का सफल संचालन खेमसागर यादव द्वारा किया गया।