कटघोरा: अधिवक्ता संघ जिला बनाओं अभियान के पूरे हुए 302 दिन, सीएम की घोषणा पर अब तक नहीं हुआ अमल….

साकेत वर्मा, कोरबा/कटघोरा :- कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार 302 दिन से जारी है। अधिवक्ता संघ प्रदेश के सबसे पुराने तहसील व अनुविभाग कटघोरा को जिले का दर्जा दिए जाने की मांग पर अड़ा है।

अधिवक्ता संघ के सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि आज कटघोरा जिला बनाओ अभियान के 302 दिन हमारे आंदोलन को हो गए हैं। हमें उम्मीद हैं कि सरकार हमारी मांग पर विचार करते हुए आगामी दिनों में इसे पूरा करने का प्रयास करेगी. जिला से उपेक्षित कटघोरा नगर के लोगों के लिए अब यह आर-पार की लड़ाई बन चुकी है। वहीं अधिवक्ताओं का कहना है कि मार्च में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया था कि आने वाले दिनों में कटघोरा में एडिशनल कलेक्टर और एडिशनल एसपी की पदस्थापना की जाएगी, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी आज तक इस घोषणा पर अमल नहीं किया गया है। अधिवक्ता संघ का कहना हैं कि जब तक कटघोरा जिला नहीं बन जाता तब तक क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।