बिना फ़िट्नेस परमिट चल रही थी स्कूल बस, आरटीओ विभाग को हो गई खबर पड़ गया महंगा….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर . बिना फिटनेस और परमिट ना किसी दस्तावेज के एसईसीएल के द्वारा स्कूल बस चलाए जा रहे थे आरटीओ विभाग ने जब जांच किया तो पता चला कि दोनों बसों में 2 वर्ष से ज्यादा कर बकाया है बसों को जप्त कर बिश्रामपुर थाने में खड़ा करवा दिया गया वही बिना किसी दस्तावेज और 3 वर्ष से ज्यादा का टेक्स बकाया है वही आरटीओ विभाग ने एक टीपर भी जप्त किया है आरटीओ विभाग के अधिकारी अमित कश्यप ने बताया कि यह मूहीम लगातार जारी रहेगी बिना फिटनेस व परमिट के चल रहे वाहनों को नहीं बख्शा जाएगा होगी कड़ी कार्रवाई।

* बस मालिकों को सप्ताहभर का समय.

बिना परमिट यात्री बसों का संचालन करने वाले वाहनों को जब्त करने के बाद स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया है। साथ ही बस मालिकों को सप्ताहभर में परमिट का नवीनीकरण करने और जुर्माना राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए है।