स्वामी आत्मानंद स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव…..

 

 

* अतिथियों ने छात्र छात्राओं को तिलक लगा मुंह मीठा करा कर शाला में स्वागत किया.

लखनपुर, अमित बारी

लखनपुर . स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में 24 जून दिन गुरुवार को शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया जहां अतिथियों ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर शाला में स्वागत कर पुस्तक का भी वितरण किया। स्वामी आत्मानंद विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की शुरुआत हो गई है विद्यालय में अध्ययन व अध्यापन का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। लखनपुर स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष मोनिका सिंह , जनपद उपाध्यक्ष व शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष अमित सिंह देव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता,गंगाराम, नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल,नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत गुप्ता, पार्षद अमित बारी, रामसुजान द्विवेदी, आईटी सेल मकसूद हुसैन मौजूद रहे। जहां स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती व स्वामी आत्मानंद जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। तथा छत्तीसगढ़ के राज्यकीय गीत अरपा पैरी के धार प्रस्तुत किया साथ ही स्कूल के छात्राओं के द्वारा करमा व छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य की भी प्रस्तुति दी। बाद इसके अतिथियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना है और छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की सोच है कि छत्तीसगढ़ के बच्चों को स्वामी आत्मानंद विद्यालय के माध्यम से बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके जिससे वह राज्य सहित देश का नाम रोशन कर सकें। तथा अतिथियों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें नियमित रूप से साला आने और मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने यहां उपस्थित अभिभावकों को भी अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने और मन लगाकर पढ़ने के लिए बच्चों को प्रेरित करते रहने की बात कही है साथ ही स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य संजय वर्मा के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का भी उपस्थित लोगों के समक्ष वाचन किया गया। अतिथियों के द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर शाला प्रवेश कराकर बच्चों को पुस्तक का भी वितरण किया गया। स्वामी आत्मानंद विद्यालय प्राचार्य संजय वर्मा, दीप्ति पाठक, निलेश सिंह पार्वती रजवाड़े, एड्लीन ,प्रदीप गुप्ता, रिचा दुबे, प्राची रानी, बसंत कवर, राधेश्याम, कल्पना सिंह,पुष्पा साहू, नीलम गुप्ता, तब्बसुम परवीन, रीना एक्का, अंजली यादव, शिवानी रूपम, शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे मंच का संचालन प्राचार्य संजय वर्मा व्याख्याता दीप्ति पाठक ने किया।