महिला आयोग की अध्यक्ष की उपस्थिति में विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कल कलेक्टर सभा कक्ष…..

 

* विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कलेक्टर सभाकक्ष में 24 जून को.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की गठित न्यायपीठ द्वारा माननीय अध्यक्ष डॉ. किरण नायक कैबिनेट मंत्री दर्जा एवं माननीय सदस्यों के द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई 24 जून 2022 को प्रातः 11.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक किया जाना है। प्रकरणों की सुनवाई नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गए निर्देशों का पालन करते हुए किया जाना है। सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन व सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए अन्य आवश्यक उपबंध करते हुए सुनवाई की जाएगी। आवेदिका, अनावेदक को सुनवाई के दौरान निम्न बिन्दुओं का ध्यान रखने कहा गया है, सुनवाई हेतु सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में बारी-बारी से उपस्थित होंगे। उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे अर्थात एक-दूसरे 6 फुट की दूरी रखेंगे। चेहरे, मुँह और नाक को ढ़कते हुए तीन लेयर वाले मॉस्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांधकर आयेंगे। सुनवाई में रखे गये प्रकरणों के संबंध में न्यायालय में प्रस्तुत चलान, राजीनामा (समझौता) के संबंध में सक्षम अधिकारी के साथ सुनवाई स्थल पर जानकारी सहित उपस्थित होंगे। यदि कोई व्यक्ति, संस्था आयोग के समक्ष नया आवेदन प्रस्तुत करना चाहता है तो सुनवाई के उपरांत अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।