तेज आंधी तूफान से कई पेड़ हुए धराशाई, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छप्पर भी उड़े….

तेज आंधी तूफान से कई पेड़ हुए धराशाई, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छप्पर भी उड़े….
 वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड मुख्यालय में अचानक हुई आंधी तूफान ने आफत मचा दी कई पेड़ जड़ सहित उखड़ कर धराशाई हो गए।
दरअसल अचानक मौसम का मिजाज परिवर्तित हुआ और तेज बारिश के साथ तूफान भी चलने लगा कहीं जड़ सहित पेड़ उखड़ कर गिर पड़े तो कहीं स्कूल के छज्जे हवा में उड़ गय विकासखंड मुख्यालय में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय को परिवर्तित कर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निर्माण कराया गया था लेकिन आंधी तूफान की चपेट में वह भी आ गया और स्कूल के छज्जे जो अल्बेस्टर सीट लगाए गए थे उड़कर स्कूल के दोनों और बिखर गए। गनीमत यह रही कि इस दौरान स्कूल की छुट्टी कर दी गई थी बच्चे वहां मौजूद नहीं थे। बरसात की पहली बारिश थी जिसमें कई पेड़ जड़ सहित उखड़ गए तो कहीं मोटी मोटी टहनियां टूट कर बिखर पड़े इस दौरान आंधी तूफान में हुए नुकसान का जायजा लेने आरईएस एसडीओ आर आर पुषाम अपने स्टाफ एवं स्कूल के कर्मचारियों के साथ नुकसान का जायजा लेने पहुंचे हुए थे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर