बिना लाइसेंस के दौड़ा रहे थे गाड़ी, पुलिस ने छेड़ा अभियान तो 39 गाड़ी मालिकों पर गिरी कार्रवाई की गाज……

 

 

* बिना लाइसेंस गाड़ी दौड़ाने वाले चालकों पर पुलिस ने किया कार्यवाही।

* 39 पिकअप व छोटा हाथी वाहन चालकों के विरूद्व की गई एमव्ही एक्ट की कार्रवाई।

शमरोज खान सूरजपुर
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले के थाना-चौकी की पुलिस ने बिना लायसेंस के वाहन चलाने वालों के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्यवाही किया है ताकि सड़क दुर्घटना से होने वाले जनहानि को रोका जा सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिलेभर में पुलिस ने अभियान चलाकर पिकअप व छोटा हाथी वाहन चालकों के लाइसेंस की जांच की। इस दौरान 39 चालक बिना ड्राईविंग लाइसेंस के वाहन चलाते पाए गए जिनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर 28000 रूपये का समन शुल्क लिया गया है।

चालकों के ड्राईविंग लायसेंस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस के अधिकारियों ने वाहन चालकों को तेज गति से वाहन न चलाने, यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही पुलिस ने वाहन मालिकों से अपील किया है कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए अपने वाहनों को ऐसे चालक से ही चलवाए जिनके पास वैध ड्राईविंग लायसेंस हो।