कृषि महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन…

कुनकुरी✍️जितेन्द्र गुप्ता

कृषि महाविद्यालय कुनकुरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुनकुरी, जशपुर व उद्यानिकी महाविद्यालय जशपुर द्वारा सयुंक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें दोनों महाविद्यालय के छात्र-छत्राएँ, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के द्वारा योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। सभी ने नियमित योग करने से होने वाले फायदे की चर्चा की। योग के साथ साथ छात्र छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता व क्विज का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में आकांक्षा तिवारी, पलक सोनवानी, अभिषेक, प्रशांत, अनुराधा पटेल, राहुल गुप्ता, हिमांशु जयसवाल व मयंक तिवारी पुरस्कृत हुए। क्विज प्रतियोगिता में राहुल गुप्ता, डेविड तिर्की, तुषार, केशान्त, सूरज कुमार, हिमांशु व अनुज सिदार पुरस्कृत हुए। कार्यक्रम में प्रभारी अधिष्ठाता बी. ए. कुजूर, रासेयो प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार गुप्ता, पुनेश्वर सिंह पैकरा, डॉ. मीनू मोहन, डॉ. अंजू लता सुमन पात्रे, डॉ. चेनेश पटेल, बीरेंद्र अनंत, अभिमन्यु पटेल, डॉ. अमृता गिरी,टिकेश्वर सिंह, विनोद यादव, रुकमणी, संतोष व अन्य स्टाफ़ के सदस्य उपस्थित रहे।