भोजपुरी समाज ने पुरानी बस्ती स्कूल प्रांगण में एक साथ मिल कर मनाया होली मिलन समारोह….

पत्थलगांव ✍️ जितेन्द्र गुप्ता

भोजपुरी समाज के लोग होली के दिन शाम को पहुचे पुरानी बस्ती स्कूल प्रांगण में एक साथ मिल कर मनाया होली मिलन समारोह

भोजपुरी समाज के सभी लोग पत्थलगांव के पुरानी बस्ती के स्कूल प्रांगण में पहुचे जहां गाजे बाजे के साथ भोजपुरी समाज के लोगो ने होली की अपनी संस्कृति जिसमे ढोल मन्जारे की थाप में नाचते गाते लोग खूब इंजॉय करते नजर आए

शाम 5 बजे भोजपुरी समाज के लोग पहुँचना शुरू किए एक दूसरे को गुलाल लगा कर गले लगा कर एक दूसरे को होली के पावन पर्व पर बधाई देते दी फिर शुरू हुआ गाने बजाने का कार्य जिसमे भोजपुरी होली के गाने को गाते हुए खूब ढोल और मंजीर बजाते हुए होली के पर्व को खुशनुमा बना दिए

 

सभी भोजपुरी समाज के युवा वर्ग से लेकर बड़े सभी खूब नाचते गाते दिखे वही भोजपुरी समाज ने नास्ते का भी प्रबन्ध किया था जो एक साथ मिलकर नास्ते का लुफ्त उठाया इस होली मिलन समारोह के लिए होली के पहले से निमंत्रण कार्ड छपवाया गया था

जिसे होली के पहले ही बांट दिया गया था ये पहला मौका था जब भोजपुरी वर्ग के लोग एक साथ होली मिलन समारोह में एक साथ मिल कर गाना बजाना कर रहे थे इसी तरह आगे और भब्य रूप से आयोजन कर भोजपुरी समाज के लोगो को एक साथ लाने की कोशिश की जाती रहने की बात कही गई।