महाकुल समाज के लोग पहुचे किलकिला के किलकेलेश्वर धाम भगवान भोले नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर मनाया होली मिलन समारोह…

पत्थलगांव ✍️ जितेन्द्र गुप्ता

महाकुल समाज के लोग पहुचे किलकिला धाम किलकेलेश्वर धाम भगवान भोले नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर मनाया होली मिलन समारोह

महाकुल समाज के लोग पत्थलगांव के किलकिला के किलकेलेश्वर धाम में भगवान भोले नाथ मंदिर पहुँचे सबसे पहले भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना कर महाकुल समाज के कुशल क्षेम का आशीर्वाद मांगते हुए पूजा किये ततपश्चात मनाया होली मिलन समारोह एक वर्ष पहले किलकिला में ही श्री राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण कर महाकुल समाज ने भब्य मन्दिर बना कर किलकिलेश्वर धाम में कपिल मुनि के देखरेख में मन्दिर समिति को दिया था जो देखने लायक है।

वही महाकुल समाज के बुद्धिजीवी एवं वरिष्ठ समाज सेवी एवं समाज के लोगो की उपस्थिति मैं किलकेलेश्वर धाम में विराजमान बाबा जी श्री श्री 1008 कपिल दास मुनि के सानिध्य में होली मिलन समारोह में एक दूसरे से मिल कर होली के महापर्व पे एक दूसरे को गले लगाते हुए होली की आनंदमय वातावरण में आनन्दित हुए जब समाज के लोग एक जगह जुटते है। और समय हो होली जैसे महापर्व और किलकिला का प्रसिद्ध भगवान भोले नाथ के प्रांगण में हो तो फिर बात ही उत्सव जैसा और भरपूर आनंदमय हो जाता है। मंदिर में समस्त वरिष्ठों ने होली की एक दूसरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाया और इस मौके का लुफ्त उठाया और आगे इसी तरह समाज के हितों के लिए आगे बढ़ते रहने एवं समाज को नई ऊचाई तक ले जाने प्रयासरत रहने की बात कही। इस मोके पे ब्लाक अध्यक्ष हुर्दानन्द बारीक, सचिव गणेश बेहरा, मोहन यादव भवानी शंकर खुटिया, धनु यादव, सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे