बलरामपुर जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों ने की पैदल गस्त….

बलरामपुर जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों ने की पैदल गस्त….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर अपने-अपने छेत्र में शाम 5 बजे के बाद गश्त पर निकलने तथा शहरी छेत्रों में पैदल गस्त पेट्रोलिंग नियमित करने, बैंक, एटीएम चेक करने, संदिग्ध व्यक्ति, ठेले वाले, फेरी वाले एवं अन्य को नियमित चेक करने, संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत नजर रखने के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों द्वारा रात्रि अपने-अपने क्षेत्र में  पुलिस अधिकारियों द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया है कि गस्त पेट्रोलिंग नियमित करने से अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहता है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों के गतिविधियों पर सतत नजर रखें जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर