भटगांव पुलिस लोगों तक पहुंच कर सुन रही समस्या, थाना प्रभारी बोले ऐसी गलती ना करें वरना आपकी गाढी कमाई उड़ जाएगी….चंद मिनटों….

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर – पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का तत्काल परिपालन करते भटगांव पुलिस ग्राम डुमरिया में जन चौपाल लगाकर लोगों को कानून के प्रति लोगों में जागरूकता लाने अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य पुलिस जन चौपाल लगाकर लोगों को कानून की जानकारी दे रही विशेषकर महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारी गुड टच बैड टच महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति एप साइबर अपराध जैसे ऑनलाइन ठगी व धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है और शिकायतों का मौके पर निराकरण किया जा रहा है इसी दौरान भटगांव थाना प्रभारी विमलेश सिंह व उनकी पुलिस टीम के द्वारा ग्राम डूंगरिया में में पुलिस चोपाल आयोजित कर ग्रामीणों से चर्चा कर गांव की प्रमुख समस्याओं की जानकारी लेकर उन्हें कानूनी अपराधों के साथ-साथ साइबर अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया।

इस दौरान चौकी प्रभारी द्वारा साइबर अपराधों के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि बैंक खाते से जुड़े मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर किसी भी अनजान व्यक्ति को ना बताएं, एटीएम कार्ड के उपयोग सावधानी बरते, अपने निजी जानकारी जैसे एटीएम पासवर्ड आधार कार्ड आने किसी को ना बताएं, मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं महिलाओं को सुरक्षा संबंधी मोबाइल एप अभिव्यक्ति ऐप के बारे में भी जरूर जानकारी दिया गया। धोखाधड़ी की रोकथाम की जानकारी देते हुए इस प्रकार के झांसे में आने पर साइबर क्राईम हेल्प लाईन नंबर 155260 पर तुरंत सम्पर्क करने की समझाईश दी।
दौरान भटगांव थाना प्रभारी विमलेश सिंह सुमन पांडे संतोष सुंदरलाल व सभी भटगांव के पुलिस कर्मी उपस्थित थे।