राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम 21 मई को, कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह होंगे मुख्य अतिथि….

राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम 21 मई को,
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह होंगे मुख्य अतिथि

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम 21 मई को दोपहर 12 बजे संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह एवं संसदीय सचिव, लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन तथा सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, सभापति कृषि स्थाई समिति विनोद जायसवाल, जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष विनय पैकरा के उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगी।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर