वन विभाग की पहल : जशपुर जिले की जैव विविधता को सरंक्षित रखने कुनकुरी से शुरू हुई रथयात्रा….

जशपुर✍️जितेन्द्र गुप्ता

वन विभाग की पहल : जशपुर जिले की जैव विविधता को सरंक्षित रखने कुनकुरी से शुरू हुई रथयात्रा

विधायक एवं संसदीय सचिव यू डी मिंज एवं जशपुर डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर किया रथ को रवाना

जशपुर जिले की जैव विविधता पूरे देश में ख्याति प्राप्त है, यह जिला जैव विविधता के लिए सरंक्षित है, यहाँ दुर्लभ प्रजाति के वनस्पतियों एवं वन्य जीवों की भरमार है ,लेकिन लगातार हो रहे वनों की कटाई एवं प्राकृतिक संसाधनों के अतिदोहन के फलस्वरूप अब धीरे धीरे जशपुर जिले की जैव विविधता पर संकट मंडरा रहा है, इसे देखते हुए वन विभाग जशपुर के विशेष पहल पर जैव विविधता के सरंक्षण के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आज विकास खण्ड कुनकुरी से रथयात्रा की शुरुआत की गई। कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यू डी मिंज एवं डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में जैव विविधता को सरंक्षित करने यह अभियान कारगर साबित होगा ,आगामी 22 मई को विश्व जैव विविधता दिवस के मौके पर जैव विविधता पर चर्चा के लिए एक विशेष कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है, जिसमें कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा होगी । डीएफओ ने बताया कि यह अभियान जिले के सभी विकास खण्डों के ग्रामीणों इलाकों में किया जायेगा,अभियान के तहत मानव हाथी द्वंद, सर्पदंश से जागरूकता ,वनों की अवैध कटाई रोकने जल सरंक्षण के लिए ग्रामीणों को बड़े पर्दे पर चलचित्र के माध्यम से जागरूक किया जाएगा, प्रतिवर्ष वन्य जीवों के अवैध शिकार ,उनके आश्रय स्थलों की सुरक्षा,लघु वनोपज को आग से बचाने एवं उनकी सुरक्षा के लिए भी जागरूक किया जायेगा,डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस कार्य के लिए वन विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग आदिम जाति कल्याण विभाग का सहयोग लिया जा रहा है।

इधर वन विभाग द्वारा रथयात्रा कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज ने वन विभाग अधिकारी डीएफओ एवं सभी फॉरेस्ट कर्मचारियों की फॉरेस्ट रेस्ट हाऊस में बैठक कर वनों की सुरक्षा व सीएम के आगमन को लेकर आगे की रणनीति बनाई गई, कई चर्चा किए, वहीं कुंजारा से आए बजरंग गुप्ता को कुंजारा जंगल को बचाने समेत क्षेत्र के पूरे वनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई।