
ब्रेकिंग न्यूज़ : विद्युत पोल के नीचे कटपत्ती खेलते हुए 08 जुआरियों को 52 पत्ती ताश एवं 96300 रुपये नगदी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
उदयपुर
+ थाना उदयपुर क्षेत्र के ग्राम झिरमीटी में विद्युत पोल के नीचे कटपत्ती खेलते हुए 08 जुआरियों को 52 पत्ती ताश एवं 96300 रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।
* सभी के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
* थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई।
* शुक्रवार की देर रात हुई कार्यवाही।