जिन जिन लोगों का गुमा था मोबाइल, पुलिस का ये अभियान लाया रंग, मिले उनके मोबाइल लोगों ने पुलिस की तारीफ….

 

 

* सूरजपुर पुलिस ने 5 लाख कीमत के गुम हुए 30 मोबाईल बरामद कर संबंधित को सौंपा।

*लगातार जारी रहेगा अभियान- पुलिस अधीक्षक

* पुलिस की से अभियान से जिन जिन लोगों को मिली मोबाइल उन्होंने भी यही कहा हमें उम्मीद नहीं थी कि हमारा घुमा हुआ मोबाइल हमारे पास मिल जाएगा लेकिन अब लोगों में एक पुलिस प्रति विश्वास ज्यादा हर कोई पुलिस का किया इस कार्य को लेकर प्रशंसा संवेदनशील पुलिस कप्तान बोले ये अभियान लगातार रहेगा जारी,,

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर: जिले से गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए सूरजपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। बुधवार, 27 अप्रैल 2022 को बरामद किए गए 30 मोबाइलों को संबंधित व्यक्तियों को सौंपे गए। यह मोबाइल सर्विलांस में लगाकर ट्रेस किए गए थे। संवेदनशील पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें साइबर सेल को आवश्यक निर्देश दिए गए कि जो मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए उनका तुरंत ही निराकरण किया जाए। जिस पर सर्विलांस में लगाकर गुम मोबाईल को ट्रेस किए गए। मोबाइल बरामद होने पर आवेदकों को उनके मोबाईल सुपुर्द किए गए।
लगातार जारी रहेगा अभियान।
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाईल खोजने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों के मोबाईल गुमे थे उनके मोबाईल को खोजकर उन्हें वापस की गई है, मोबाईल पाकर नागरिकों में संतोष का भाव दिखा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय ए.के.जोशी, ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, थाना प्रभारी दीपक पासवान, सुभाष कुजूर, शिवकुमार खुटे, स्थापना अखिलेश सिंह, एसआई नीलाम्बर मिश्रा, आरक्षक युवराज सिंह मौजूद रहे।