कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं—

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं—

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ व शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जिले में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जनदर्शन में आम जनता के विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुए तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर जनदर्शन में आज विकासखण्ड बलरामपुर के आशिया फेब्रीकेशन वर्कशॉप के मालिक मुमताज खान द्वारा सहकारी बैंक में किये गये कार्य का भुगतान नहीं करने, ग्राम पंचायत चितविश्रामपुर के ग्राम अलगडीहा निवासी विरेन्द्र सिंह द्वारा भूमि को पटवारी द्वारा प्लाट नम्बर नहीं सुधारने संबंधी शिकायत, ग्राम पंचायत जमुआटांड के आवेदिका रेशमा रवि द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु तथा विकासखण्ड राजपुर निवासी वीरसाय द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऋण नहीं प्रदाय करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर