युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री व सीजीपीएसी के चैयरमेन का भारी बारिश में निकाली शव यात्रा……

 

 

 

* सीजीपीएससी परीक्षा घोटाला के विरोध में सीबीआई जांच की मांग कर किया जमकर प्रदर्शन *

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर:-जिला मुख्यालय सूरजपुर में सीजीपीएससी घोटाले की विरोध मे भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला संगठन के नेतृत्व में भूपेश बघेल और सीजीपीएसी के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी का भारी बारिश में शव यात्रा निकाल करके प्रदर्शन किया गया.

गौरतलब है की यह शव यात्रा भाजपा कार्यालय सूरजपुर से सुभाष चौक तक निकाली गई तत्पश्चात शव को अग्नि भी दीया गया. जिसमे भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सीजीपीएससी परीक्षा में कांग्रेस की प्रदेश सरकार और उसके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा अपने चाहते करीबी कांग्रेसी नेताओं के पारिवारिक सदस्यों एवं सीजीपीएससी परीक्षा के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी ने अपने परिवार के सदस्यों एवं रिश्तेदारों को फर्जी तरीके से चयनित किया था इसके विरोध में सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई जांच कराने, सीजीपीएससी परीक्षा 2021 के साथ 2019 एवं 2020 की भी न्यायिक जांच कराने, सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को जेल भेजने, सीजीपीएससी परीक्षा की मुख्य नियंत्रक आरती वासनिक पर दंडानात्मक कार्रवाई करने, सीजीपीएससी परीक्षा के उत्तर पुस्तिका की जांच करने वाले विशेषज्ञों के नाम जारी करने, सीजीपीएससी परीक्षा के उत्तर पुस्तिका की जांच ऑफलाइन कराने की मांग करते हुए कांग्रेस की भूपेश सरकार के विरुद्ध राम नाम सत्य है भूपेश बेटा टामन सिंह मस्त है, भूपेश बघेल मुर्दाबाद, टामन सिंह मुर्दाबाद, टामन सिंह को जेल में डालो, भूपेश बघेल होश में आओ जैसे नारेबाजी भी जमकर की गई. इस दौरान भाजयुमो नेताओं व पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई और अंततः पुलिस के द्वारा काफी धक्का-मुक्की करने के बाद भी भरी वर्षा के बीच भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल और टामन सिंह सोनवानी के शव को अग्नि के हवाले कर दिया.

* रोड़ पर बैठकर घड़ा फोड़ मनाया मातम *

स्थानी जिला भाजपा कार्यालय के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के रोड पर बैठकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओ ने प्रदेश सरकार के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सीजीपीएससी परीक्षा के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी का शव रखकर जमीन पर नीचे बैठ गए और घड़ा फोड़कर भूपेश बघेल सरकार के विरोध में मातम मनाया.

इस शव यात्रा कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरोज साहू, मंडल महामंत्री अरविंद मिश्रा, आनंद सोनी, भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता, राजू देवांगन, सत्यनारायण गुप्ता, भोला शंकर साहू, जिला उपाध्यक्ष यशवंत सिंह, राजेश साहू, कोषाध्यक्ष सुमित साहू, जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल, सांतनु सिंह चौहान, रूपेंद्र कुशवाहा, मीडिया प्रभारी उदित नारायण ठाकुर, सोशल मीडिया प्रभारी राजू शर्मा, सनी मिश्रा, मोहन देवांगन, प्रशिक्षण प्रमुख आनंद शर्मा, कार्यसमिति सदस्य राकेश यादव, संजू साहू, हृदय सिंह, भाजयुमो शहर मंडल अध्यक्ष किशन देवांगन, शिवनंदनपुर अध्यक्ष पवन बर्मन, मंडल महामंत्री में उपेंद्र यादव, मोहरसाय राजवाड़े, दिलीप साहू, हरकेश्वर राजवाड़े, प्यारे साहू, संजू सोनी, रंजन सोनी लोकनाथ बैगा, लाल साय विश्वकर्मा, हेमंत बैगा, तुषार ठाकुर, गौरव तिवारी, अंकित तिवारी, विकाश साहू, मोहन राम, मोहन बैगा, कौशल्या सिंह ज्योति पटेल, ममता शुक्ला, प्रतिमा पांडे, सरोज खान, अर्जुन, शानू साहू, राकेश यादव, प्रिंस साहू, हिमांशु मानिकपुरी, राहुल थंगन, विनय तिवारी, योगेश बैगा, समीर चौबे, राज सोनी, उज्ज्वल सिंह, बिजेंद्र, अंकित सहित काफी संख्या में भाजपा व युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे|