सब्जी मंडी से अवैध रूप से लगे ठेले को नगरपंचायत ने हटाया….

पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव के सब्जी मंडी से अवैध रूप से लगे ठेले को नगरपंचायत ने हटाया


आपको बता दे आये दिन सब्जी लेने आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था कई लोग अवैध रूप से ठेले रख कर गोदाम की तरह उसे यूज कर रहे थे उन सभी ठेलों को नगरपंचायत ने मंडी परिसर से हटा दिया है। नगरपंचायत के सीएमओ प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि सब्जी मंडी के पास अवैध रूप से रखे गए ठेलों को हटा दिया गया है। इसी तरह की कार्यवाही आगे भी शहर में जारी रहेगी