भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा पहुची, प्रेस वार्ता में दिए अनेक सवालों के जबाब….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव पहुची भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा

पत्थलगांव में शनिवार को पहुच गई थी जिसका खूब धूमधाम से स्वागत किया गया रविवार के प्रेस से रूबरू होते हुए भाजपा के नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, सांसद श्री मति गोमती साय, एवं अनुरागसिंह देव् अपनी अपनी बातें रखी नारायण चंदेल ने राज्य की भूपेश सरकार के बारे में अनेक आरोप लगाते हुए कहा कि आज जहाँ देखो वही कमीशन का ही खेल सब जगह चल रहा है। बिना कमीशन का कुछ नही होता हर तरफ चोरी लूट और हत्या ने आम जनता का जीना बेहाल कर दिया है। अभी दो दिन पहले ही भिलाई के ख़ुर्शीपार में एक युवक की बस इसलिए बिभत्स तरीके से हत्या कर दी गई क्योकि उस शख्स ने पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने वालो को रोका था। और बदले में उसकी विभत्स रूप से जान से मार दिया गया।

 

राज्य की चर्चित पीएसी के बारे में तो आप सब जान ही रहे है। जहाँ सिर्फ अपने लोगो को बड़ी नोकरी में रखने का खेल जोरो से चल रहा था और पढ़े लिखे युवा धक्के खाने को मजबूर है।
कांग्रेस की भूपेश सरकार की प्रमुख योजना नरवा घुरवा योजना में ही 129 करोड़ का घोटाला सामने आ चुका है जबकि राज्य के मुखिया ने इस योजना को अपनी ड्रीम योजना बताती फिर रही थी
पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के 13 दिन ये परिवर्तन यात्रा चलेगी कुल 13000 किलोमीटर दूरी तय करेगी और इसके समापन में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे


पत्रकारों ने सवाल में जब पूछा कि आप सभी के द्वारा जिस सड़क से होकर पत्थलगांव आए उन खराब सड़क में चल कर कैसा लगा इस पर रामविचार नेताम ने कहा कि निष्चित ही ये अनुभव हमारे लिए बहुत खराब रहा हम पहले भी सड़क की बातों को केंद की हमारी सरकार से बताते रहे है। और आज फिर से हम दिल्ली इस सड़क को लेकर बात करेंगे ये आपकी बात महत्वपूर्ण है।

सभी भाजपा के नेताओं ने खाटू श्याम मंदिर में माथा टेका दर्शन कर भाजपा के नेता अगले पड़ाव के लिए निकल चले