
लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो कांग्रेसी बीजेपी में हुए शामिल…..
लखनपुर, अमित बारी
लखनपुर लंड्रा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज के द्वारा लगातार विधानसभा क्षेत्र में दौरा किया जा रहा है जिसमें ग्राम ढोडाकेशरा पंचायत में सहित अन्य ग्रामों के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके उपस्थिति में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल ।
जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत ढोडाकेशरा मे भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज जी के दौरा कार्य क्रम से प्रभावित होकर रामु तिर्कि के नेतृत्व मे 100 कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा प्रवेश किये। कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव महामन्त्री विक्रम सिंह अजय सोनी सत्यनारायन पारस राजवाड़े, सोन साय देव नारायान सारथी, गोविंदयादव केशव यादव मिथलेस साहू, चुनठु दास अम्लेश साहू,राम साय लकड़ा,एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे वहीं नव प्रवेशी सदस्यों को आने वाले विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना पड़ेगा।