राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, 1328 प्रकरणों में से 441 का हुआ निराकरण….

राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, 1328 प्रकरणों में से 441 का हुआ निराकरण….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज 9 सितंबर 2023 को तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर के अध्यक्ष सतीश कुमार खाखा के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। आज राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन पर कुल प्रकरण 1328 रखे गये थे, जिसमें 441 प्रकरणों का निराकरण हुआ है तथा 1037100 रुपये की वसुली हुई है। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर 10 किसानों को स्प्रे मोटर वितरण किया गया और पक्षकारों को पौधा वितरण व 66 लोगों को मुआवजा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। साथ ही सभी विभाग तथा पक्षकारों के सुविधा के लिए नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण व दवा वितरण किया गया जिसमें 111 लोग लाभावित हुए। राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के पर राजस्व, नगर पंचायत, बैंक, वन विभाग व विद्युत विभाग, कृषि विभाग सम्मिलित हुए।
इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सतीश कुमार खाखा, एसडीएम प्रमोद गुप्ता, तहसीलदार मोइनुद्दीन खान, नायब तहसीलदार राहुल केशरी, राष्ट्रीय लोक अदालत सदस्य अखंड यादव, एस. के. पटेल, केदार यादव, विधाता कुशवाहा, श्रीमती कंचनलता कुशवाहा, जगत कुशवाहा, रामबरत पटेल, नेहा कुशवाहा एवं अधिवक्ता तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर