जनपद उपाध्यक्ष ग्राम गोरता पहुंच पीड़ित परिवार से की मुलाकात मुआवजा दिलाए जाने का दिया आश्वासन…..

 

 

लखनपुर , अमित बारी

लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव 17 अप्रैल दिन रविवार की सुबह लगभग 11:00 बजे स्थानीय जनपद सदस्य प्रमिला राजवाड़े के साथ ग्राम गोरता में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और घटना के संबंध में पीड़ित परिवार से जानकारी एकत्रित की तथा दूरभाष के माध्यम से लखनपुर तहसीलदार सुभाष शुक्ला से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने को लेकर चर्चा किया गया जिस पर तहसीलदार सुभाष शुक्ला ने पीड़ित परिवार के घर मौका मुयना के लिए पटवारी को निर्देश दिया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम गोरता में बुधराम रजवाड़े पिता स्वर्गीय जगदेव राजवाड़े के घर में शनिवार की दोपहर 12:30 बजे अचानक आग लग गई थी। किसी तरह घर के सदस्य अपनी जान बचाकर घर के बाहर निकले और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे तब तक घर के कमरे में रखे टीसी व मसूरी की फसल मोपेड दो साइकिल सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए थे दमकल की गाड़ी पहुंचने पर किसी तरह काबू पाया गया था। घर में आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।

घटना की जानकारी लगते ही दूसरे दिन लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रमिला राजवाड़े के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और मुआवजा दिलाए जाने पीड़ित परिवार को आश्वासन भी दिया। साथ ही मुआवजे को लेकर जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार से फोन पर चर्चा किया। इस दौरान उनके साथ पार्षद अमित बारी जनपद सदस्य प्रमिला राजवाड़े, बुधराम राजवाड़े पीड़ित परिवार सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।