पुलिस ने अपहृत बालिका को लुधियाना पंजाब से किया दस्तयाब, 1 आरोपी गिरफ्तार…..

 

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर /  रामानुजनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक व्यक्ति ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 363 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने अपहृत बालिका व आरोपी की पतासाजी कर अपहृत को दस्तयाब कर आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर पुलिस ने मामले की बारीकी से विवेचना करते हुए मुखबीर की सूचना व नई तकनीक की मदद ली जिसके आधार पर जानकारी मिली कि अपहृता लुधियाना पंजाब में है जिसके बाद पुलिस टीम विधिवत् लुधियाना पंजाब में दबिश देकर आरोपी मनराखन उर्फ पंचम सिंह के कब्जे से अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया। पीड़िता से पूछताछ के बाद मामले में धारा 366, 376(2-एन) भादसं व पास्को एक्ट की धारा 6 जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एसआई पुष्पा तिर्की, एएसआई माधव सिंह, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक दीपक यादव, युवराज यादव, रौशन सिंह व महिला आरक्षक सुषा मिंज सक्रिय रहे।