बलंगी चौकी पुलिस को मिली सफलता 15 पेटी अवैध अंग्रेजी गोवा विस्की शराब की गई जप्त, सूमो वाहन सहित चार आरोपी भी गिरफ्तार….

बलंगी चौकी पुलिस को मिली सफलता 15 पेटी अवैध अंग्रेजी गोवा विस्की शराब की गई जप्त, सूमो वाहन सहित चार आरोपी भी गिरफ्तार….
वाड्रफनगर – अब्दुल रशीद
बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग रहे सूमो वाहन को दौड़ा कर पकड़ा पुलिस ने वाहन की तलाशी लेने पर शराब का भारी जखीरा मिला। लगभग 15 पेटी गोवा शराब के साथ चार आरोपी व एक टाटा सूमो वाहन को भी पुलिस ने जप्त किया। विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस जिले के सभी थाना व चौकियों में सघन जांच कर रही है।
इसी दौरान क्षेत्र में अवैध शराब का पानी के फिराक में घूम रहे चार लोगों व शराब के बड़े खेप को पुलिस ने पकड़ा है।
दरअसल पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि मध्य प्रदेश की ओर से एक सफेद रंग की टाटा सूमो गोल्ड वाहन क्रमांक सीजी 15 डीए 2780 में अवैध अंगेजी शराब मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में लोड़ कर छत्तीसगढ़ में खपाने के उद्देश्य से परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी बलंगी द्वारा स्टाफ के साथ एमपी बार्डर की ओर रवाना हुआ। बताए अनुसार पता चला कि वाहन गांव के रास्ते से कमलपुर चौक पर निकलने की संभावना है। वाहन को रोकने हेतु घेरा बंदी किया गया, ग्राम तोरफा प्राथमिक शाला के पास घेरा बंदी कर रोककर उक्त वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर ड्रायवर सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम दिनेश कुशवाहा, ड्रायवर सीट के बगल वाली सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम राजेश प्रजापति व बीच वाली सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम ओमप्रकाश काशी बताया तथा वाहन को चेक करने पर वाहन में 15 पेटी अंग्रेजी गोवा विस्की शराब बरामद किया गया। अंग्रेजी शराब गोवा विस्की कुल 131.760 लीटर किमती 80,520 (अस्सी हजार पांच सौ बीस) रुपये आरोपियों के संयुक्त कब्जे से बरामद कर अवैध अंग्रेजी शराब गोवा विस्की एवं उक्त अवैध शराब के परिवहन में उपयोग किया गया वाहन क्रमांक सीजी 15 डीए 2780 टाटा सूमो गोल्ड किमती लगभग 5,00,000 लाख रुपये को जप्त किया गया। आरोपी राजेश कुमार प्रजापति पिता लक्ष्मी प्रसाद प्रजापति उम्र 26 साल निवासी महेवा, दिनेश कुशवाहा पिता रामनारायण कुशवाहा उम्र 27 साल निवासी सोनहत, ओमप्रकाश काशी पिता श्यामचरण काशी उम्र 28 साल निवासी सरना एवं रामजनक यादव पिता शिवचरण यादव उम्र 36 साल निवासी सरना को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर