छात्रों को भूखे रखे जाने के मामले की जांच में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी , योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह ने दिये सख्त कार्यवाही के निर्देश…..।

 

 

 

प्रतापपुर

जगन्नाथपुर मिशन स्कूल छात्रावास में भूख से बिलखते बच्चे का मामला प्रकाश में आने के बाद शासन प्रशासन पर उठ रहे सवाल पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने मामला को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ किया ।

सूरजपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम ऐश ध्रुव व थाना प्रभारी ब्रजकिशोर पांडे ने मामले का जांच प्रारंभ कर दिया है जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामला काफी गंभीर है और मामले का निष्पक्ष जांच करते हुए कड़ी कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखा जा रहा है।

इस विषय में पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शिक्षा मंत्री सहित मुख्यमंत्री को इस विषय में अवगत कराते हुए अधिकारियों को जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए हैं।