भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न….

 

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

कोरिया / भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया के जिला मुख्य आयुक्त अविनाश पाठक  के निर्देशानुसार एवं अध्यक्षता में, जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट कोरिया अनिल जायसवाल के आदेशानुसार जिला कार्यकारिणी सह स्काउटर गाइडर की बैठक शासकीय आदर्श कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में आयोजित की गई |

बैठक में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर, स्काउट प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात जिला संगठन आयुक्त स्काउट कोरिया नागेश्वर साहू के द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया, जिसमें प्रमुख रुप से जिला विभाजन के पश्चात जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन, आगामी माह के कार्यक्रम का निर्धारण करना | तत्पश्चात जिला मुख्य आयुक्त अविनाश पाठक जी के द्वारा एजेंडा वार चर्चा किया गया जिसमें सर्वप्रथम जिला कार्यकारिणी के सदस्यों का मनोनयन क्रमशः जिला संयुक्त सचिव के लिए – सविता सिंह, जिला संगठन आयुक्त गाइड के लिए विजय कुजुर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के लिए सुनील बड़ा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड के लिए निशा खान एवं संयुक्त विकासखंड सचिव बैकुंठपुर के लिए शिव प्रताप सिंह का नाम प्रस्तावित कर सर्वसम्मति से चयनित किया गया, तत्पश्चात जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू के द्वारा माह अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर के कार्यक्रम क्रमशः वृक्षारोपण, पंजीयन-अंशदान जमा करना, द्वितीय सोपान प्रशिक्षण सह जांच शिविर आयोजित करना, शिक्षक दिवस के अवसर पर महारक्तदान शिविर आयोजित करना, तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर आयोजित करना, बेसिक एडवांस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन हेतु राज्य मुख्यालय रायपुर से शिविर की मांग करना, मतदाता जागरूकता अभियान एवं मतदान दिवस को सेवाकार्य का प्रस्ताव रखा गया सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया |

बैठक में मुख्य रूप से सुश्री बी. बड़ा जिला आयुक्त गाइड, ए. एल. गुप्ता प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर, जिला सचिव सुरेंद्र राजवाड़े, जिला कोषाध्यक्ष रवि कुमार पांडे, विकासखंड सचिव बैकुंठपुर रंजीत सिंह, विकासखंड सचिव सोनहत श्याम कुमार आण्डिल, स्काउटर – अनिल कुमार, अशोक सिंह लोधी, अजीत कुमार विजय खाखा, रवि बैगा, राजीव शर्मा, चंद्रिका प्रसाद राजवाड़े, विकल्प कुमार श्रीवास्तव, अजय ठाकुर बनस लाल सिलर, विपिन कुमार, जयपाल पल्हे, गाइडर – रीता लकड़ा, प्रमिला टोप्पो, धनमत पड़ौती, अनुपम संध्या मिज उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्याम आण्डिल ने किया एवं आभार प्रदर्शन रंजीत सिंह ने किया, बैठक का समापन राष्ट्रगान से किया गया |