ब्रह्मोस का नया संस्करण एयर-लॉन्च , 800 किमी दूर लक्ष्य को भेदने में होगा सक्षम…..

 

नई दिल्ली

भारत हवा से मार करने वाले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का एक नए संस्करण को विकसित कर रहा है। माना जा रहा है कि यह नई मिसाइल 800 किलोमीटर दूर से भी दुश्मन को निशाना बना सकेगी। अभी तक इस सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से छोड़े जाने के बाद यह 300 किलोमीटर दूर तक निशाने को तबाह करने की क्षमता रखता है।सूत्रों के बताए अनुसार ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की रेंज पहले ही बढ़ाई जा चुकी है। इसके अलाव और अधिक ऊंचाई पर एयरबोर्न किए जाने की क्षमता के साथ यह मिसाइल और अधिक दूरी तय कर सकती है और 800 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर मौजूद दुश्मन को भी निशाना बना सकता है।

यह मिसाइल हाल ही में तब चर्चा में आई थी जब तकनीकी खामी के चलते यह चल गई थी और पाकिस्तान में गिरी थी। भारतीय वायु सेना की एक इकाई से कमांड एयर स्टाफ इंस्पेक्शन के दौरान हुई इस दुर्घटना की जांच के लिए रक्षा मंत्रालय ने ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश भी दिया है। हालांकि इस घटना में कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं है।दुर्घटना के बाद भारत ने पाकिस्तानी अधिकारियों को पत्र लिख कर इस पर खेद व्यक्त किया था। लेकिन, पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खींचने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि भारतीय वायु सेना ने अपने लगभग 40 सुखोई-30 लड़ाकू विमानों को दुश्मन के खेमे में भारी तबाही मचा सकने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल से लैस किया है।