स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का तीसरा दिन विधायक को सौंपा ज्ञापन….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन पत्थलगांव के विधायक रामपुकार सिंह कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग को अपनी 24सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

विधायक रामपुकार ने कहा कि आप लोगों का किया गया कार्य सराहनीय है। आप लोगों ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की जो सेवा की है वो काबिले तारीफ है। मैं आपकी मांगों को सरकार तक पहुंचाऊंगा
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष पवन वैष्णव ने बताया कि मांगों में वेतन विसंगति दूर करना , पुलिस कर्मियों की तरह स्वास्थ्य कर्मियों को भी हर वर्ष 13 माह का वेतन संविदा कर्मचारियों को नियमित करने नियमितीकरण, शासकीय अस्पतालों में ओपीडी एक ही पाली में हो,फार्मासिस्ट ग्रेड 2 मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी स्ट और चतुर्थ श्रेणी स्टाफ को सी आर एम सी भत्ता ,एक्सरे व रेडियोथैरेपी स्टाफ को 10% विकिरण भत्ता सहित 24 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।


इस मौके पे जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ पी आर अजय, उपप्रांता अध्यक्ष सीलेशियन मिंज ,उपप्रांता अध्यक्ष जय गुप्ता, प्रांतीय उपसंयोजक स्टाफ नर्स प्रकोष्ठ अरुणा किस्पोट्टा, संभागीय उपाध्यक्ष राहुल कुजुर, संभागीय सचिव यदु भूषण सिंह ,संभागीय संयुक्त सचिव उमेश कुमार डन सेना, संभागीय संगठन सचिव योगेश नायक ,संभागीय प्रचार सचिव अनुगामी लक ड़ा , सिविल अस्पताल अध्यक्ष बी डब्लू शर्मा, अनवर खान श्रीमती सुनीता लाल आर के श्रीवास्तव अनिल बड़ा तहसील सचिव आर के बर्मन नारायण प्रसाद चौधरी जिला अध्यक्ष फार्मासिस्ट संघ मनोज यादव , फार्मासिस्ट संघ उपाध्यक्ष भोला डनसेना, आजाद सिंह पैंकरा, स्टाफ नर्स विमला अंजू प्रीति चंदा अलका अंजीता विमला शिरोमणि तिर्की कपिला कुजुर, स्वर्ण ,कांता भगत उर्मिला चौहान, खुशबू भगत,उर्मिला चौहान,निशा पूनम सुमन प्रियंका अजीत सिदार ललित यादव डी लेशवर यादव शिवनारायण संतराम पूर्णानंद नाग समेत सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तहसीलअध्यक्ष ने बताया कि हड़ताल के दौरान होने वाले किसी प्रकार की आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं।