मंदिर में योग व मंत्रों की कक्षाएं हुई प्रारंभ, साधुराम विद्या मंदिर का आयोजन…….

 

 

शमरोज खान

सूरजपुर  / साधुराम विद्या मंदिर सूरजपुर के तत्वधान में माँ बागेश्वरी माता मंदिर में योग एवं ध्यान की कक्षाएं प्रारंभ की गई है। 01 जून से प्रारंभ कक्षाओं में विद्यालय अपने ध्येय वाक्य जीवन के लिए शिक्षा के अनुरूप समय-समय पर अनेक समाज उपयोगी कार्यक्रम कराता रहा है। इसी तारतम्य में अपने संस्कृति और सभ्यता के साथ-साथ वैदिक मंत्रों को सीखकर सहेजने की अनोखी पहल विद्यालय के द्वारा बच्चों के लिए कि गई है।

बागेश्वरी माता के प्रांगण में सूरजपुर के बच्चों ने ध्यान कर वेद मंत्रोचार किया। कक्षा की शुरुआत जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना कोसम एवं विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर राहुल अग्रवाल के आतिथ्य में माँ बागेश्वरी माता को माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों ने भी पूरा समय देकर कथा एवं मंत्रों को ध्यानपूर्वक सुना। कक्षा के प्रथम दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्य डीडी तिवारी एवं केसी पुरी ने गणेश जी की कथा बताई व मंत्रों का अभ्यास कराया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्राचार्य डीडी तिवारी, शिक्षक एवं अभिभावक के साथ-साथ बड़ी संख्या में बच्चो ने उपस्थित होकर मंत्रोचार किया।