जिले में मनाया गया विश्व तम्बाकू दिवस, नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्रओं के द्वारा जनजागरूकता का कीया आयोजन…..

 

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में आज को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. किशोरी लाल ध्रुव, गनपत कुमार नायक, डी.पी.एम. जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण, डॉ. दीपक मस्काम, डॉ. राजेश पैकरा जिला सर्वेलेंस अधिकारी की उपस्थिति में विश्व तम्बाकू दिवस जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में मनाया गया। जिसमें नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्रओं के द्वारा जनजागरूकता फैलाने हेतु पोस्टर, मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से तम्बाकु से होने वाले दुष्प्रभाव को विस्तृत रूप से प्रदर्शित किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार आने वाले नवयुवा वर्गों को तम्बाकू अपने चपेट में ले रहा है, जिससे उनका शारीरिक क्षति हो रही है। साथ ही पारिवारिक क्लैश उत्पन्न हो रहा है। जिससे आय दिन अपराध में बढ़ोतरी हो रही है। इससे समाज में गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसे रोकने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा जिले में कोटपा एक्ट के माध्यम से चलानी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला सूरजपुर के द्वारा पोस्टर के माध्यम से तम्बाकू से होने वाले नुकसान को प्रदर्शित किया गया। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा लोगों से तम्बाकू एवं तम्बाकू से बने उत्पादकों का सेवन नहीं करने हेतु अपील की गई है। कार्यक्रम में डॉ. जसवंत कुमार दास, एपिडेमोलॉजिस्ट, अमरेश तिर्की डी.आई.ओ., सुरेश कुमार गुप्ता मिडिया प्रभारी स्वास्थ्य विभाग, श्रीमती रश्मि शर्मा, संदीप गुप्ता, अमित, लक्षनधारी एवं नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक उपस्थित रहें