तंबाखू निषेध दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन….

तंबाखू निषेध दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन….
वाड्रफनगर :- अब्दुल रशीद
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती श्रुति दुबे के आदेशानुसार विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत मुरकौल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर  सतीश कुमार खाखा के द्वारा ग्राम मुरकौल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजित कर ग्रामीणों को तंबाखू से होने वाले बीमारियों और किस तरह आर्थिक स्थितियां खराब हो जाती है के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही विधिक से संबंधित जानकारी प्रदान की गई, जिसमें नि:शुल्क अधिवक्ता के संबंध में बताया गया। टोल फ्री नम्बर 15100 के संबंध में, क्षतिपूर्ति योजना तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नि:शुल्क सेवाओं  से संबंधित विभिन्न जानकारी प्रदान की गई साथ ही एकत्रित लोगों की समस्याओं के बारे में पूछा गया। जिसमें तीन लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा जिसमें  सलाह दिया गया की आवेदन प्रस्तुत करें जिस पर कार्यवाही की जा सके।
इस दौरान मजिस्ट्रेट सतीश कुमार खाख़ा, पीएलवी नेहा कुशवाहा, डॉ महेश त्रिपाठी, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर