पशु चिकित्सालय वाड्रफनगर में पशुओ का शल्य क्रिया द्वारा सफलता पूर्वक किया जा रहा है उपचार,पशु चिकित्सक ने सिजेरियन ऑपरेशन कर बचाई बकरी की जान….

पशु चिकित्सालय वाड्रफनगर में पशुओ का शल्य क्रिया द्वारा सफलता पूर्वक किया जा रहा है उपचार,
पशु चिकित्सक ने सिजेरियन ऑपरेशन कर बचाई बकरी की जान….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
वाड्रफनगर के ग्राम जमई पंचायत परसडीहा में पशु पालक अशोक कुशवाहा के पशु को विगत 3 दिनों से प्रसव पीड़ा हो रही थी। जिसके कारण पशु पालक द्वारा पशु को 10 मई को रात 10 बजे पशु चिकित्सालय वाड्रफनगर लाया गया। जिसके उपरांत पशु चिकित्सा सहायक शल्य प्रभारी, डॉ. देवेन्द्र यादव के द्वारा त्वरित जाँच उपरांत पाया गया कि उसके बच्चे दानी का टोर्षन होने के कारण बच्चा देने में परेशानी हो रही थी तथा वह बच्चे बाहर निकालने में असमर्थ हो चुकी थी तथा बच्चे का निधन हो चूका था। बकरी की जीवन रक्षा हेतु एवं पशु मालिक की सहमती के साथ डॉ. देवेन्द्र यादव द्वारा तत्काल सिजेरियन करने का निर्णय लिया गया तथा रीजनल एनेस्थेसिया द्वारा बेहोश करके ओपरेशन उपरांत मृत मेमना को बाहर निकाला गया। शल्य क्रिया के दौरान भूपेन्द्र कुमार चाँद (AVFO), विवास कुमार (AVFO), राजेश पोरते (परिचारक), अजय पटेल (PAIW), दिनेश यादव (PAIW) तथा पशु स्वामी अशोक कुशवाहा का सहयोग रहा। डॉ. देवेन्द्र यादव द्वारा ग्रामीण पशु पालकों से आग्रह किया गया कि इस तरह की समस्या होने पर तत्काल पशु चिकित्सालय से संपर्क करें ताकि शल्य क्रिया द्वारा जीवित मेमना एवं अन्य प्रजाति के बच्चों को निकाला जा सके तथा जिससे जच्चा बच्चा दोनों की जान बचाई जा सके तथा पशुपालकों को आर्थिक हानि से बचाया जा सके।
जिला