ताईक्वांडो चैम्पियनशीप के लिए युवा खिलाड़ी को मिला सहारा, पीआरए ग्रुप के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल ने बढ़ाये मदद का हाथ….

 

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर . भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के द्वारा आयोजित 14 से 17 अप्रैल तक राष्ट्रीय ताईक्वांडो चैम्पियनशीप के लिए चयनित जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी के सामने आर्थिक समस्या के बीच युवा समाज सेवी राहुल अग्रवाल ने आर्थिक मदद कर राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए युवा को दिल्ली रवान किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तेलसरा के मुकेश कुमार विगत चार वर्षों से कई संभाग व प्रदेश स्तरीय स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर जिले में ताईक्वांडो खेल के नये उभरते खिलाड़ी हैं। इसके पूर्व राष्ट्रीय स्पर्धा उज्जैन में भी क्षेत्र के युवा ने सीमित संसाधनों में बेहतर प्रदर्शन किया था। इस बार फिर इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने के लिए आर्थिक समस्या से जूझ रहे युवा को समाजसेवी राहुल अग्रवाल का सहारा मिला। एल्डरमैन व पीआरए ग्रुप के राहुल अग्रवाल के पास पहुंचे मुकेश ने बताया कि यूनिट ऑफ़ छत्तीसगढ़ से उसका चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है। ताईक्वांडो की नेशनल चैम्पियनशीप में जाने व वहां की फीस व अन्य खर्चों की दिक्कत उसके सामने आ रही है। जिस पर त्वरित पहल करते हुए राहुल अग्रवाल ने युवा खिलाड़ी मुकेश की आर्थिक मदद करते हुए दिल्ली आने-जाने व राष्ट्रीय स्पर्धा की फीस की व्यवस्था स्वयं करते हुए युवक को राष्ट्रीय चैम्पियनशीप में शुभकामनाओं और बेहतर प्रदर्शन के साथ भेजा है। सूरजपुर के शासकीय बालक उमावि में विज्ञान संकाय से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवा मुकेश ताईक्वांडो खेल में जी-जान से जुटे हैं और बहुत ही कम और सीमित संसाधनों के बीच बिना किसी कुशल प्रशिक्षण के पूर्व में भी राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित हो चुके हैं। इस मामले में राहुल अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी जब भी उनके पास किसी समस्या को लेकर आते हैं तो वे हर संभव प्रयास कर उनकी मदद करने की पहल करते हैं।