उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का कलेक्टर ने किया निरीक्षण….

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का कलेक्टर ने किया निरीक्षण….

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की गई, बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु बनाये गए मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12 वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च तथा 2 मार्च से 24 मार्च तक 10 वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थी, बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के साथ शुरू हो गई है। इस हेतु स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है, जहां उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण करने मूल्यांकन केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मूल्यांकनकर्ताओं से चर्चा करते हुए मूल्यांकन केंद्र प्रभारी को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर