बिग ब्रेकिंग : ओडगी क्षेत्र के आदमखोर बाघ का हुआ रेस्क्यू संयुक्त टीम ने पिंजरे में किया कैद, लोगों ने ली राहत की सांस…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर लकड़ी लेने के तीन युवक पर जानलेवा हमला करने के बाद जख्मी टाइगर को रेस्क्यू कर लिया गया है थोड़ी देर पहले ही उसे ट्रंक्वीलाइज कर वन विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है पीसीसीएफ वाल्ड लाईफ सुधीर अग्रवाल ने बताया कि टाइगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है प्राथमिक उपचार के बाद उसे देर रात तक जंगल सफारी लाया जाएगा बता दें कि मंगलवार सुबह कुमकी हाथी के मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया साथ ही पेड़ में चढ़कर भी ट्रंक्वीलाइज करने की कोशिश की गई थी ।जिसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया लोगों ने भी राहत की सांस ली।

खास कर कुदरगढ़ मेले में भी अब दहशत का माहौल खत्म हुआ है जिससे वहां अब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई है।श्रद्धालुओं का आना जाना सामान्य दिनों की तरह होने लगा है। इस बाघ को काबू में करने के लिए वन विभाग के साथ समूचा जिला प्रशासन सक्रिय रहा।