अवैध रेत भण्डारण पर वाड्रफनगर एसडीएम ने की कार्यवाही, भारी मात्रा में रेत व जेसीबी जप्त….

अवैध रेत भण्डारण पर वाड्रफनगर एसडीएम ने की कार्यवाही,
भारी मात्रा में रेत व जेसीबी जप्त….
बलरामपुर :- अब्दुल रशीद
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर दीपक निकुंज ने अवैध रेत भंडारण की सूचना के बाद ग्राम करमडीहा में छापेमारी की कार्यवाही करते हुए ग्राम करमडीहा के पोल्ट्री फार्म के पास भारी मात्रा में रेत व एक जेसीबी को जप्त कर अवैध रेत भण्डारण का प्रकरण दर्ज किया है।
गौरतलब है कि ग्रामीणों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीपक निकुंज को रेत के अवैध भण्डारण की सूचना मिली थी और सूचना प्राप्त होने के बाद वे मौके पर पहुँचे तथा ग्रामीणों से अवैध रेत के सम्बंध में जानकारी ली थी। इस दौरान इरिया नदी से अवैध रेत उत्खनन कर गांव के ही पोल्ट्री फार्म के पास रेत का अवैध भण्डारण किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने रेत व जेसीबी को जप्त कर गांव के सरपंच को सुपुर्द कर दिया है। इसके साथ ही अवैध भण्डारण व अवैध उत्खनन के इस मामले में अग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा को प्रकरण प्रेषित किया है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर