छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षाएं 28 मार्च 2023 से प्रारंभ परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल गठित, विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी……

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाले वर्ष 2023 की हायर सेकेण्डरी, हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षाएं क्रमशः 28 मार्च 2023 एवं 02 मई 2023 से प्रारंभ होगी। परीक्षा का सुव्यवस्थित संचालन हेतु निम्नानुसार जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता दल सम्मिलित परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक सघन जाँच, निरीक्षण परीक्षा के दौरान करेंगे एवं इस कार्यालय द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशानुसार अन्य परीक्षा केन्द्रों का भी निरीक्षण कर सकेंगे। दल प्रभारी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सूरजपुर को प्रस्तुत करेंगे। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितता एवं नकल आदि का प्रतिवेदन में स्पष्ट उल्लेख हो।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी, सदस्य अपने शासकीय वाहन का उपयोग करेंगे। उड़नदस्ता दल, प्रभारी अधिकारी एवं सदस्यों का नाम तथा सम्मिलित परीक्षा केन्द्र का नाम इस प्रकार है। सूरजपुर क्षेत्र सुश्री आकाक्षा त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर प्रभारी शा. बालक उ.मा.वि. सूरजपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सूरजपुर (दल प्रभारी) शा. उ.मा.वि. विश्रामपुर, ओम प्रकाश तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत सूरजपुर, श्रीमती शुशिला लकड़ा सूरजपुर, रवि सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सूरजपुर अपने अनुभाग से संबंधित आबंटित परीक्षा केन्द्रों का टिप निरीक्षण संबंधित कार्य करेंगे, जिससे परिक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग न हो सके। प्रेमनगर क्षेत्र  करमचन्द जाटवर, नायब तहसीलदार शा.उ.मा.वि. प्रेमनगर (दल प्रभारी),  निलेश कुमार सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेमनगर, सुश्री हीरामुनी राजवाड़े पर्यवेक्षक म.बा.वि.प्रेमनगर, रामानुजनगर क्षेत्र  उमेश कुशवाहा, तहसीलदार रामानुजनगर (दल प्रभारी), शा.उ.मा.वि रामानुजनगर,  संजय राय रामानुजनगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, शा.आ.जा.क. उ.मा.वि. तिवरागुडी, श्रीमती ममता देवी परस्ते, पर्यवेक्षक, परिया.े रामानुजनगर, उत्तम रजक, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रामानुजनगर अपने अनुभाग से संबंधित आबंटित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण संबंधित कार्य करेंगे, जिससे परिक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग न हो सके।

भैयाथान क्षेत्र  सागर सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) शा.उ.मा.वि. भैयाथान (दल प्रभारी ),  ओ. पी. सिंह, तहसीलदार भैयाथान,  वेद प्रकाश गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत भैयाथान, कु. शीला वर्मा पर्यवेक्षक म.बा.वि, भैयाथान, ओड़गी क्षेत्र  सालिक राम गुप्ता, तहसीलदार ओड़गी (दल प्रभारी), शा.उ.मा.वि. ओड़गी,  रणवीर साय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, शा.उ.मा.वि.दवना, सुश्री मीरा कुरील, परियोजना अधिकारी, बा.वि. परियोजना, ओड़गी, सागर सिंह राज, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भैयाथान अपने अनुभाग से संबंधित आवंटित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण संबंधित कार्य करेंगे, जिससे परिक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग न हो सके।

प्रतापपुर क्षेत्र  प्रतीक जायसवाल, तहसीलदार प्रतापपुर, शा.उ.मा.वि. प्रतापपुर (दल प्रभारी),  निजामुद्दीन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्रतापपुर, सुश्री कमला कच्छप पर्यवेक्षक, बा.वि. प्रतापपुर श्रीमती दीपिका नेताम, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) प्रतापपुर अपने अनुभाग से संबंधित आवंटित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण संबंधित कार्य करेंगे, जिससे परिक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग न हो सके।
प्रताप सिंह पैकरा, ए.बी.ई.ओ. वि.ख.शि.प्रेमनगर,  भूपेन्द्र बैरागी कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत प्रेमनगर, ओमप्रकाश तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी जन पंचायत, अजेन दुबे, वि.ख. स्त्रोत समन्वयक भैयाथान, श्रीमती लीला सिंह पर्यवेक्षक मा.वि. परियोजना भैयाथान, श्रीमती बी सीरतवली, पर्यवेक्षक म.बा.वि. परियोजना ओडगी, श्रीमती अबेथ साय बेक पर्यवे म.बा.वि परियो सूरजपुर, श्रीमती धनेश्वरी सिंह पर्यवेक्षक म.बा.वि. परियोजना, नरेन्द्र कुमार भगत, उप अभियंता छ.ग. ग्रा.वि.अ. ई., श्रीमती कौशिल्या पर्यवेक्षक, बा. वि. परियोजना ओड़गी, मो. इमरान अख्तर, परियोजना अधिकारी, बा.वि.परियोजना,  विसुन राम पैकरा, बीआरसी रामानुजनगर को रिजर्व टीम में रखा गया है। प्रत्येक परीक्षा दिवस को रिजर्व दल प्रातः 8.00 बजे कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर (कन्ट्रोल रूम) में अपना संपर्क मो.नं. तथा उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर विशेष परिस्थिति में अपने स्तर पर रिजर्व से ड्यूटी लगाने के लिए सक्षम होंगे।