पुलिस कप्तान बोले- महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता फैलाना है उद्धेश्य……

 

 

* पुरस्कार वितरण के साथ सूरजपुर में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन।

* बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गीत व गानों की दी शानदार प्रस्तुति।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह के दौरान सात दिनों तक चले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, इन सभी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने सोमवार को रक्षित केन्द्र में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर इसमें शामिल प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने ईनाम प्रदाय कर सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने में लगन से कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गीत व गाने की शानदार प्रस्तुति देकर अपना हुनर दिखाया।

पुलिस मुख्यालय नया रायपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर जिले में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह दिनांक 13 से 19 मार्च 2023 तक बड़े हर्ष के साथ मनाया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में इन सात दिनों में महिलाओं-छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा के लिए बने कानूनों, साइबर अपराध, कानून में महिलाओं को प्राप्त मूलभूत अधिकार सहित कई अहम जानकारियों से अवगत कराया गया तथा विभिन्न प्रकार के खेलकूद एक्टिविटी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सोमवार, 21 मार्च को पुलिस लाईन में किया गया।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि यहां के महिलाओं व बालिकाओं में कला तथा खेल प्रतिभा बहुत है, अभिव्यक्ति कार्यक्रम के दौरान आयोजित कराये गए सभी प्रतियोगिता में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अभिव्यक्ति कार्यक्रम का उद्धेश्य महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने अधिक से अधिक अभिव्यक्ति ऐप का इस्तेमाल करने तथा आस-पड़ोस की महिला-बालिकाओं को अभिव्यक्ति की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने कहा। इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, एसआई आराधना बनोदे सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला ईनाम.

अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत छात्राओं-महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रस्सा खींच, क्रिकेट एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। ड्राईंग प्रतियोगिता में प्रथम महिमा सिंह, द्वितीय खुशी मिंज, तृतीय प्रतिष्ठा श्रीवास्तव, रस्सा खींच प्रतियोगिता के लिए एब्रेन्सिया खलखो व टीम, जलेबी दौड़ महिला में प्रथम गीता सिंह, द्वितीय प्रमिला मिंज, तृतीय वृन्दा सिदार, कुर्सी दौड़ में प्रथम सुमित्रा सिंह, द्वितीय वृन्दा सिदार, तृतीय हेमन्ती सिंह, जलेबी दौड़ बालिका में प्रथम सेजल सिंह, द्वितीय अनिषा एक्का, तृतीय जानवी सिंह, जलेबी दौड़ बालक में प्रथम प्रियांशु, द्वितीय अविनाश, तृतीय आदर्श तथा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भारती राजवाड़े को वुमेन आफ द सिरिज तथा गायत्री मानिकपुरी को वुमेन आफ द मैच रहे जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने ईनाम प्रदाय किया।