सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु विकासखंड के 3 छात्र हुए चयनित, बीईओ ने सफलता प्राप्त करने वाले 3 छात्रों को दी बधाई…..

 

 

 

लखनपुर, अमित बारी

सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में लखनपुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विकासखंड के प्रतिभावान बच्चों कोचिंग के माध्यम से तैयारियां कराई जा रही थी। सैनिक स्कूल के कक्षा छठवीं का कक्षा नवमी में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा में विकासखंड के तीन छात्रों ने सफलता प्राप्त की खंड शिक्षा कार्यालय में 15 मार्च दिन बुधवार को तीनों छात्रों सहित कोचिंग दे रहे शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा बधाई दी गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में 18 नवंबर 2022 से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर में विकासखंड स्तरीय कोचिंग सेंटर स्थापित कर विकास खंड के प्रतिभावान बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, प्रयास एवं एकलव्य इत्यादि में बेहतर प्रदर्शन व चयन हेतु विशेष कोचिंग कराया जा रहा था। कोचिंग सेंटर में कुल चार शिक्षक नीरज सिंह, लोकनाथ यादव, उमेश कुमार वर्मा ,अरुण यादव द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराया जा रहा था। इन सभी शिक्षकों के विशेष योगदान व मॉनिटरिंग अमरेश सिन्हा के साथ मार्गदर्शन में कोचिंग सेंटर से अध्यन कर रहे छात्र सिद्धार्थ सिंह सीबीएसई माध्यमिक शाला लखनपुर अनामिका सिंह एवं आयुषवीर तिर्की प्राथमिक शाला सीबीएसई लखनपुर ने सैनिक स्कूल के कक्षा छठवीं तथा कक्षा नवमी में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की। तथा अन्य बच्चों को आगामी प्रतियोगी परीक्षा नवोदय विद्यालय, प्रयास ,एकलव्य आदि के लिए चयन हेतु कोचिंग सेंटर में निरंतर तैयारी कराया जा रहा है। 15 मार्च दिन बुधवार को विकास खंड शिक्षा कार्यालय में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह,मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा सैनिक स्कूल के कक्षा छठवीं व कक्षा नवमी में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले 3 छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कोचिंग सेंटर के शिक्षक सहित खंड शिक्षा कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।