कलेक्टर बोले मतदान केंद्रों में जहां जरूरत हो वहा तत्काल कराएं मरम्मत, कुदरगढ़ महा उत्सव को लेकर बोले……

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के मापदंड के अनुसार दो दरवाजा युक्त कक्ष, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मतदान केन्द्रों के तौर पर नवनिर्मित या उन्नयन किए गए शाला भवनों का यथासंभव चयन करने के निर्देश दिए। मतदान केन्द्र भवन के परिवर्तन की स्थिति की जानकारी यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सुश्री आरा ने चैत्र नवरात्रि कुदरगढ़ महोत्सव तैयारी के संबंध में जानकारी ली तथा संबंधित सभी विभाग समन्वय स्थापित कर पेयजल व्यवस्था, बिजली, शौचालय, नहाने की व्यवस्था, साफ सफाई, पार्किंग व्यवस्था सहित सभी जरूरी आवश्यकताओं की चीजों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़ रायपुर के प्राप्त निर्देश के परिपालन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत आपके द्वार आयुष्मानश् अभियान के चतुर्थ चरण अंतर्गत जिले में राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य किया जाना है। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने जिले वासियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कोई भी हितग्राही आयुष्मान कार्ड से वंचित ना रहे शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जिले के मरम्मत योग्य शाला भवनों की जानकारी तैयार कर प्रस्ताव शीघ्र शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शाला भवनों के मरम्मत कार्य का अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिले के समस्त जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों एवं इनके आश्रित ग्रामो में 1 मार्च 2023 से 1 अप्रैल 2023 तक समय 10 बजे से सामान्य सेवा केन्द्र (सीएससी) संचालको, आयुष्मान मित्र रोजगार सहायक, मितानीन बैंक सखी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष,महिला एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष, महिला एवं बैंक सखी प्रेरक के रूप में हितग्राहियों को आयुष्मान पंजीयन केन्द्र तक लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने एफआरए ग्रामों में आदर्श ग्राम विकसित किए जाने के संबंध में जानकारी ली। जिले में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम-2006 के तहत् सभी विकासखंड में वन अधिकार पत्र प्रदाय किया गया है। शासन द्वारा प्रत्येक विकासखंड से एक ग्राम का चयन कर वन अधिकार के सभी घटकों का क्रियान्वयन एवं अन्य शासकीय कार्यक्रमों का लाभ दिए जाने के निर्देश है तथा उस ग्राम को वन अधिकार मान्यता प्राप्त अधिनियम के तहत आदर्श ग्राम के रूप में पहले से मौजूद योजना के अंतर्गत ही विकसित किया जाये। जिले में चयनित आदर्श ग्रामों में जनपद पंचायत सूरजपुर सोनवाही, जनपद पंचायत रामानुजनगर- बरबसपुर, जनपद पंचायत प्रेमनगर तारा, जनपद पंचायत प्रतापपुर- खड़गवाँ कला, जनपद पंचायत भैयाथान- बुंदिया एवं जनपद पंचायत ओड़गी-जाज ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया है। कलेक्टर ने व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के सभी प्रकरणों का निराकरण, सामुदायिक वन अधिकार पत्र का प्रदाय, वन संसाधन अधिकार पत्र का प्रदाय,वन अधिकार समिति का गठन, देवगुड़ी विकास , महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत् व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों का विकास कार्य,वन अधिकार पत्र धारकों कृषि ऋण की सुविधा,राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ, कृषि आदान सामग्री की उपलब्धता,वन अधिकार पत्र धारकों को धान खरीदी का पंजीयन, लघु वनोपज संग्रहण एवं क्रय तथा प्रसंस्करण की व्यवस्था,सामाजिक सुरक्षा योजना एवं शासन की अन्य समस्त योजनाओं का लाभ, शैक्षणिक सुविधाओं की उपलब्धता, कौशल विकास योजना का क्रियान्वयन,सुपोषण योजना का क्रियान्वयन, मलेरिया मुक्ति अभियान सहित शासन से मिलने वाली सभी सुविधाएं एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने जनपद सीईओ को निर्देशित किया। उन्होंने सभी जनपद सीईओ एवं विभागीय अधिकारियों को शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सुश्री आरा ने जाति प्रमाण पत्र, श्रमिक पंजीयन के प्रगति की जानकारी ली तथा शत-प्रतिशत श्रमिक पंजीयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा,जन शिकायत एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर करने निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व संबंधित प्रकरण समय अवधि में निराकरण करने निर्देश दिए।

बैठक में डीएफओ संजय यादव,जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डॉ. प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, उत्तम रजक, सागर सिंह राज, श्रीमती दीपिका नेताम, एसपी कार्यालय डीएसपी इमानुएल लकडा डिप्टी कलेक्टर नंद जी पांडे एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।