छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई पत्थलगाँव ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी पत्थलगांव को सौंपा पत्र जाएंगे हड़ताल में…

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई पत्थलगाँव जिला: जशपुर ने अपनी मांगों को लेकर
मुख्य कार्यपालन अधिकारी पत्थलगांव को सौंपा पत्र


जनपद पंचायत पत्थलगांव में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को काम बंद कलम बंद कर हड़ताल में जाने पत्र सौंपा सचिव संघटन नेअपने पत्र में लिखा है की पंचायत सचिव का एक सुत्रिय मांग परिक्षा अवधि पश्चात् शासकीयकरण की घोषणा नहीं करने के कारण दिनांक 16.03.2023 से काम बंद कलम बंद हड़ताल में जाने की सूचना बाबत् । प्रदेश पंचायतय सचिव संघ संदर्भित विषयान्तर्गत लेख है कि छ.ग. के विभिन्न ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव का बचट 2023-24 में शासकीयकरण करने पंचायत मंत्री द्वारा अश्वासन दिया गया था किन्तु बजट में पंचायत सचिव की शासकीयकरण के लिए कोई पहल नहीं होने से छ.ग. के समस्त पंचायत सचिव में रोष व्याप्त है।छ.ग. पंचायत सचिव संगठन के प्रांतीय आव्हान के अनुसार पंचायत सचिव के एक सुत्रीय मांग परीक्षाअवधि पश्चात् शासकीयकरण के संबंध में दिनांक 15.03.2023 तक शकारात्मक पहल नहीं की जाती है। तो जिले में कार्यरत सभी पंचायत सचिव दिनांक 07.03.2023 से गोबर खरीदी का कार्य नहीं करेगा तथा दिनांक 16.03.2023 से सभी ब्लाक में काम बंद कलम बंद हड़ताल पर रहेगे
पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई पत्थलगाँव के अध्यक्ष अरुनशाह ने कहा कि हमारी मांगो को नही मानने की स्थिति में हमे अपने हक के लिए काम बंद कलम बंद हड़ताल में जाना पड़ रहा है जिस तरह छतीसगढ़ की सरकार हमारी मांगो पे किसी तरह का कोई विचार नही किये जिससे हम सभी पंचायत सचिव काफि आहत है। अब हमारे पास हड़ताल में जाकर अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से रखेंगे।
इस दौरान पंचायत सचिव जोगेन्द्र यादव, भुनेस्वर यादव, रामदुलार , विजय डनसेना, संदीप राज, गजानन्द ,विजय यादव, श्री मति बरत बाई, लीलावती, मीरा यादव, शशिकला सिंग, सहित अन्य सचिव मौजूद रहे।