महिलाओं को अधिकार पाने के लिए शिक्षित होना जरूरी – न्यायाधीश सतीश खाखा

महिलाओं को अधिकार पाने के लिए शिक्षित होना जरूरी – न्यायाधीश सतीश खाखा
वाड्रफनगर ,, अब्दुल रशीद
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह का आयोजन 4 मार्च से लेकर 11 मार्च तक आयोजित करने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से निर्देश जारी हुए थे। इसी कड़ी में बलरामपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरेशी एवं सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी पटेल के मार्गदर्शन में बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रथम श्रेणी न्यायाधीश सतीश कुमार खाखा के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के तहत महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर के तत्वधान में जनपद सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम शॉर्ट फिल्म दिखाया गया। उपस्थित विभिन्न विभाग प्रमुखों के द्वारा सामाजिक जागरूकता एवं महिलाओं की भागीदारी पर विशेष प्रकाश डाला गया इस कड़ी में सभी विभाग प्रमुखों के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जागरूकता एवं न्याय प्रणाली में महिलाओं की भागीदारी एवं सुलभ न्याय कैसे प्राप्त हो शोषण अधिकार अन्याय से महिलाओं को कैसे निजात मिले इन विषयों पर विशेष प्रकाश डाला गया। न्यायाधीश सतीश कुमार खाखा ने अपने उद्बोधन में महिलाओं एवं बच्चों को संबोधित करते हुए बेटा बेटी एक समान बताते हुए सामान्य रूप से भागीदारी एवं शिक्षित बनाने पर विशेष जोर दिए। साथ ही महिलाओं को उत्पीड़न से बचने के लिए नालसा टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क कर समस्याओं को बेझिझक बताने की बात कही। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होली पर्व हो जाने के कारण कार्यक्रम को अलग से कराया गया जिसका सफल संचालन पीएलवी नेहा कुशवाहा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी न्यायाधीश सतीश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी दीपक निकुंज, तहसीलदार राजीव जेम्स कुजूर, बीईओ रोहित जयसवाल, बीएमओ शशांक गुप्ता, नगरपंचायत अध्यक्ष प्रमिला श्यामले, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुषमा यादव , अधिवक्ता कंचनलता कुशवाहा, अधिवक्ता शकुंतला सिंह पोर्ते, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका , अधिक्षिका, शिक्षिका, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिलाओं बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई कार्यक्रम मनमोहक एवं समाज को प्रेरणादायक रहे कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर