सरवर की परेशानी और बैंक कर्मियों की लापरवाही से परेशान है सेंट्रल बैंक के खाता धारक….।

सेंट्रल बैंक की प्रतापपुर शाखा में सरवर डाउन रहने से खाताधारक परेशान हो रहे हैं वही बैंक कर्मचारियों के गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली एवं दुर्व्यवहार से व्यापारी और ग्रामीण खाताधारकों का सेंट्रल बैंक से हो रहा है मोह भंग….।

प्रतापपुर
नगर के मध्य में स्थित सेंट्रल बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों की लचर व्यवस्था के कारण प्रतापपुर में इन दिनों उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं वही खाते से आधार लिंक नहीं हो पा रहा है तथा खाता खोलने में लेटलतीफी की वजह से एवं बार-बार सर्वर डाउन बता अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए मजदूर किसान व्यापारी बार-बार परेशान होने के बाद भी बैंक का चक्कर काटने को विवश है ।

 

प्रतापपुर के व्यापारियों का भी सही समय पर कार्य नहीं हो पाना बार-बार बैंक के चक्कर लगाने से व्यापारियों में भी काफी आक्रोश फैला हुआ है उक्त बैंक के लचर कार्यप्रणाली से जहां उपभोक्ता परेशान है बैंकिंग व्यवस्था ठीक तरीके से नहीं होने के कारण सेंट्रल बैंक को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वही बैंक के अधिकारी कर्मचारी बैंक में मजे काट रहे हैं तथा होली पर्व होने के बाद भी ठीक तरीके से लोगों को खाते से लेन-देन सहित कई प्रकार की शिकायत मिल रही है जहां उपभोक्ता परेशान है तथा बैंक कर्मचारियों के बातचीत करने के ठीक तरीके एवं खाताधारकों से बदतमीजी करने की भी शिकायत आ रही हैl

इस विषय में एसडीएम दीपिका नेताम ने कहा की बैंक ग्राहकों से अच्छा मेलजोल रखे ग्राहकों को परेशान ना करें इसके लिए बैंक के उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे

इस विषय में सेंट्रल बैंक मैनेजर आजेश पटेल ने बताया कि इस विषय में कर्मचारियों से बात करूंगा जो शिकायत है जहां पर इसका निराकरण निकाला जा सके ।