जिला चिकित्सालय में किया गया शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ, 28 फरवरी से 31 मार्च तक किया जा रहा है शिशु संरक्षण माह का आयोजन….

जिला चिकित्सालय में किया गया शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ,

28 फरवरी से 31 मार्च तक किया जा रहा है शिशु संरक्षण माह का आयोजन….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देश पर जिले में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम 28 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों तथा ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण दिवस सत्र/ग्राम में किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय बलरामपुर में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के द्वारा 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान नियमित छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है, साथ ही पांच वर्ष तक के बच्चों का वजन कराकर गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर नजदीकी पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती व उपचार कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, जिला सलाहकार एन.व्ही.बी.डी.सी.पी., व्ही.सी.सी.एम., यू.एन.डी.पी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड विस्तार प्रशिक्षक, मितानिन एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर