स्कूलों में शिविर लगा किया जा रहा है आयुष्मान कार्ड पंजीयन….

स्कूलों में शिविर लगा किया जा रहा है आयुष्मान कार्ड पंजीयन

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खुबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 17 से 23 फरवरी 2023 तक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 130 हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों का चिन्हांकन कर व्हीएलई द्वारा शिविर लगा आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य किया जा रहा है, जिससे जिले के छुटे हुये ऐसे स्कूली बच्चे, जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया था, उनका आयुष्मान कार्ड शत्-प्रतिशत पंजीयन कराने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
वर्तमान में जिले में राशन कार्ड डाटा अनुसार कुल 758666 हितग्राहियों में से अब तक 467119 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीकृत कर प्रदाय किया जा चुका है जो कि 61.57 प्रतिशत है। शेष हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु शिविर लगाकर जिले के चिन्हांकित विभिन्न स्कूलों में व्हीएलई द्वारा कार्ड बनाने का कार्य निरंतर जारी है।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर