भाजपा मण्डल कुन्नी के अमगसी शक्ति केंद्र के द्वारा मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत मांग पत्र भरा गया साथ ही आमजन की समस्याओ से हुए अवगत…..

 

 

लखनपुर, अमित बारी

लखनपुर. आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुन्नी मंडल के अमगासी शक्ति केंद्र के ग्राम पंचायत जुड़वानी एवं अमगसी पंचायत में मोर आवास मोर अधिकार का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर दोनों ग्राम पंचायत के सैकड़ों नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मोर आवास – मोर अधिकार का फॉर्म भरवाए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री इंदर भगत , मंडल के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, भाजपा कार्यकर्ता ( जिला- महामंत्री सरगुजा छ. ग. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्ट्रीज)सौरभ अग्रवाल, जनपद सदस्य गिरीश सिंह, मंडल के युवा नेता विक्रम, अभय वर्मा , सनी सिंह, प्रभात कुमार एवं भाजपा कार्यकर्ता और ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे । कुन्नी मंडल द्वारा लगातार मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम शिविर लगाया जा रहा हैं जिसमे अधिकांश पंचायत जैसे तिरकेला पटकुरा नरकाओ एवम अन्य पंचायतों में लगातार लोगो को जानकारी दिया जा रहा हैं ।

इंदर भगत ने हमारे देश के यशश्वी प्रधान मंत्री की विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी दी और साथ ही ग्रामीणों की समस्या सुनी। उन्होंने कांग्रेस सरकार की विफलताओं के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया और चंद्रिका यादव द्वारा विस्तार से मोर आवास मोर अधिकार की जानकारी दी जिससे ग्राम वासी काफी प्रभावित थे ।
सौरभ अग्रवाल द्वारा कुंनी मंडल को बधाई दिया गया जो की लगातार ग ग्रामीण छेत्र मैं अच्छा काम कर रहे हैं । अग्रवाल द्वारा गांव वालों को आश्वासन दिया की किसी भी समस्या के लिए वो उनके पास आ सकते हैं और भाजपा कार्यकर्ता के पास जा सकते हैं ।
गांव की महिलाओं द्वारा उत्साह के साथ हाई स्कूल की बाउंड्री का निर्माण करवाने अपील किया गया और बांखेतापारा में 3 माह से बोरवेल खराब होने के कारण परेशान फुलेश्वरी एवम सुकवारो दीदी ने निवेदन किया हैं जल्द से जल्द उपाय निकाला जाए जिससे सौच जाने मैं असुविधा न हो जिसके लिए सरपंच को बीजेपी द्वारा जानकारी दे दी गई हैं । आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान गांव गांव तक पहुंच गया हैं । गैस , बिजली राशन एवम अन्य कई परेशानियों को लेकर ग्रामीण लोगो ने अपनी समस्या सुनाई । मंडल द्वारा सभी लोगो का फॉर्म भरवाया जिसमे सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर उत्साह दिखाया ।