जनदर्शन में आम जनता से रूबरू हुई प्रभारी कलेक्टर, प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश….

जनदर्शन में आम जनता से रूबरू हुई प्रभारी कलेक्टर,

प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

प्रभारी कलेक्टर श्रीमती रेना जमीन ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न गांवों से आये लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के साथ आमजनों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। इस दौरान ग्राम झिंगों से अशोक कुमार आवेदक के हिस्से की भूमि आवेदक को प्रदाय कराने के संबंध में तथा ग्राम अतौरी निवासी चतुरगुन ने वनाधिकार पट्टा में कम्पार्ट परिवर्तन कराने आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर प्रभारी कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अवलोकन करने तथा जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार जनदर्शन में राशन कार्ड, रकबा सुधार, फौती-नामांतरण, बैंक लोन, आय, जाति निवास, पट्टा निरस्तीकरण, स्वामित्व व अधिपत्व भूमि पर पावर हाऊस के निर्माण पर रोक लगाने, पेड़ काटने हेतु अनुमति, पीडीएस भवन निर्माण, एरियस की लंबित भुगतान राशि प्रदाय कराने बावत् आवेदन प्राप्त हुए। उक्त आवेदनों का अवलोकन कर पात्रता अनुसार निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर