प्रतापपुर नगर पंचायत के 5.29 करोड़ के विभिन्न कार्यों का स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास…..

 

*  नगर के प्रतिभाओं एवं वरिष्ठ जनों का साल श्रीफल एवं स्मृति चंद्र से किया गया सम्मान

* हमारी सरकार ने विकास से नहीं किया कोई समझौता : डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम

 

 

प्रतापपुर

नगर पंचायत प्रतापपुर द्वारा स्थानीय मिनी स्टेडियम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह की उपस्थिति में भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने कहा हमारी सरकार की नीयत ठीक है और हम बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के साथ नगर पंचायत प्रतापपुर में विकास कार्य कर रहे हैं ।

नगर के मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम की शुरूआत पूजा अर्चना से भूमिपूजन और लोकार्पण से हुई जिसके बाद अतिथियों का स्वागत हुआ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रही है जिसका सुखद परिणाम पूरे प्रदेश के साथ प्रतापपुर में दिख रहा है।यह अच्छा है कि नगर पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष के साथ पूरी टीम शासन की मंशानुरूप काम कर रही है।आत्मानंद स्कूल प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है,वे सीएम बनने के बड़ बोलते थे कि हम ऐसा कुछ नहीं कर पा रहे हैं जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ अलग हो।इसके बाद आपके सामने स्वामी आत्मानंद स्कूल हैं जो पूरे देश में रख मॉडल है,इसी तरह के काम स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पहले भूपेश बघेल देश के पहले मुख्यमंत्री हैं जो भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी विधानसभा जा रहे हैं,वहां स्थानीय लोगों से मिलना,शाम को समाज प्रमुखों और अन्य लोगो से मिल समस्याएं जानना,मांगे सुनना और फिर उन्हें पूरा करना।उन्होंने शासन की अन्य योजनाओं और कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी नियत साफ है और प्रतापपुर के साथ पूरे प्रदेश में विकास के काम रुकेंगे नहीं।शक्कर कारखाना उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने कहा कि 1980 में विधायक बनकर आने के बाद हमारे डॉ प्रेमसाय सिंह के कारण प्रतापपुर का विकास शुरू हुआ और एसडीएम, तहसील हो या अन्य कार्यालय उनका शुभारंभ हुआ।सड़कें हों या पूल पूलिये,आज हमारा कोई भी गांव पहुँचविहीन नहीं है।उनकी यहाँ के विकास की सोच है क्योंकि वे यहीं जन्में और पले बढ़े हैं।नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि प्रतापपुर के नगर पंचायत गठन के बीस साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी बड़ी राशि विकास कार्यों में लिए प्राप्त हुई।नगर का चहुंमुखी विकास हो रहा है और हमारे मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के सहयोग से सभी योजनाओं को मिलाकर करीब अड़तीस करोड़ की राशि खर्च हो रही है।विभिन्न कार्यों की जानकारी देते हुए कंचन सोनी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के भेदभाव के बिना हम सभी को योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं और सबके हित में काम करते रहेंगे।विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने कहा कि डॉ प्रेमसाय सिंह के प्रयास से हमेशा यहां का विकास हुआ है और जब तक ये रहेंगे यहां का विकास होता रहेगा।कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन मिश्रा तथा आभार प्रदर्शन सीएमओ घनश्याम शर्मा ने किया।इस दौरान नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष बीजू दासन,जिला पंचायत सदस्य मंजू मिंज,नरेंद्र गर्ग,बनवारीलाल गुप्ता,मुकेश गर्ग,सतीश चौबे,इम्तियाज जफर,नवीन जायसवाल,फकरुद्दीन अंसारी,बलबीर यादव,हरिशंकर कश्यप,अरविंद जायसवाल,प्रिया जायसवाल,अब्दुल मजीद सहित सीईओ निजामुद्दीन, एसडीओपी अमोलक सिंह, बीईओ एमएस धुर्वे,नगर पंचायत के सब इंजीनियर अभिषेक एक्का,बिहारी सिंह,विशाल मिश्रा,नीलेश श्रीवास,अमित सिन्हा, चंद्रदीप जायसवाल,अफसाना कुरैशी,बबिता व अन्य उपस्थित थे।

* ई रिक्शा से मरीज जाएंगे हॉस्पिटल तक..

कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री ने नगर पंचायत द्वारा खरीदे गए पांच ई रिक्शा को भी हरी झंडी दिखा रवाना किया।इसमें से पांच रिक्शा तो कचरा कलेक्शन के लिए हैं लेकिन एक नगर में ऐसे परिवारों के लिए है जिनके पास हॉस्पिटल तक जाने कोई साधन नहीं हैं और पैदल जाते हैं।यह ई रिक्शा एम्बुलेंस का काम करेगी और नगर के विभिन्न हिस्सों से मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने का काम करेगी।

* प्रतापपुर की प्रतिभाओं का सम्मान…

कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रेमसाय सिंह ने प्रतापपुर नगरीय क्षेत्र की उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जिन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है।इनमें आईपीएस उमेश गुप्ता,डॉ राजेश श्रेष्ठ,डॉ बिजय शरण सिंह,डॉ विकास गुप्ता,डॉ श्रद्धानंद कुजूर,डॉ माधुरी अंजना कुजूर,डॉ विजय सिंह,डॉ ललित सिंह,डॉ स्वाति गुप्ता, इंजीनियर विवेक द्विवेदी, आयुष मित्तल,सौरभ पांडे,सुमीत मित्तल, संदीप मित्तल,श्रीवत्स मिश्रा,प्रतीक सिंघल,सीए नितेश मित्तल, एनडीए में चयनित अपूर्व कृष्ण मिश्रा व अन्य शामिल हैं।इनके साथ विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का भी सम्मान स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया।छोटे पांव मजबूत कदम के लिए समाजसेवी राकेश मित्तल को भी सम्मानित किया,जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।

* शासन से नियुक्त नोटरी का सम्मान…

अधिवक्ता जितेंद्र दुबे और अवधेश सिंह राज्य शासन से नोटरी नियुक्त किये गए हैं।कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रेमसाय सिंह ने नगर पंचायत की ओर से इनका भी सम्मान किया।

* साल श्रीफल से बुजुर्गों का सम्मान…

कार्य्रकम के दौरान नगर के विभिन्न वार्डो से आये बुजुर्गों का सम्मान शाल श्रीफल से किया गया।सम्मान के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह मंच से उतरकर खुद उनके पास गए और उनका आशीर्वाद लिया।

 

* बुजुर्गों और महिलाओं को बांटे कम्बल स्वेटर….

कार्यक्रम में दौरान नगर पंचायत द्वारा डॉ प्रेमसाय सिंह के हाथों बुजुर्गों और महिलाओं को कम्बल और स्वेटर का वितरण कराया।ये बुजुर्ग और महिला वे थे जो जरूरतमन्द हैं।