जोगपाल में परीक्षा पर चर्चा का आयोजन….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

जोगपाल में परीक्षा पर चर्चा का आयोजन

दिनांक 27/1/2023, दिन शुक्रवार को जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव में प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि केवल परीक्षा के लिए ही नहीं हमें अपने जीवन में हर स्तर पर टाइम मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए उन्होंने ऐसा स्लैब बनाने की सलाह दी कि जो आपको कम पसंद विषय हैं उसको पहले समय दीजिए उसके बाद उस विषय को समय दीजिए जो आपको पसंद है। पीएम मोदी ने बच्चों को सलाह दी कि वे दबाव में ना रहें, सोचें, विश्लेषण करें, कार्य करें और फिर जो आप चाहते हैं उसे प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें। परीक्षा के डर को दूर करने तथा परीक्षा को त्यौहार की तरह मनाने की टिप्स दी शिक्षकों शिक्षकों ने टाइम मैनेजमेंट को लेकर बच्चों को जागरूक किया अभिभावकों ने भी इस पर सहमति दिखाई। बच्चों को समझाया कि ईश्वर ने हमें एक स्वतंत्र और असीम क्षमता वाला व्यक्तित्व दिया है तो गैजेट के गुलाम क्यों बनें। पीएम मोदी के इस चर्चा का बच्चों पर काफी असर दिखाई दिया